Kiara Advani is busy promoting her film these days. In which her stylish look is being seen every day. At the same time, Kiara is also seen experimenting with her look. For the promotion of the film Jug Jug Jio, he got to see two looks in a day. In which she appeared in a different style every time. At the same time, this look of her also reminded of Tara Sutaria.
कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जिसमे हर दिन उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है। वहीं कियारा भी अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिख रही हैं। फिल्म जुग जुग जीओ के प्रमोशन के लिए एक दिन में उनका दो लुक देखने को मिला। जिसमे वो हर बार अलग अंदाज में नजर आईं। वहीं उनका ये लुक तारा सुतारिया की भी याद दिलाने लगा।
#Kiaraadvani #Tarasutaria